जब अंधियारा घिरा हो
(पहला अंतरा)
जब अंधियारा घिरा हो, राह ना सुझाए,
आंसुओं के दरिया में, उम्मीद भी घबराए।
फिर भी तेरा हाथ, मुझे थामता है,
मेरे हर आंसू में, तू ही तो समता है।
(कोरस)
तूफान में भी तू साथ है,
अंधकार में भी तू प्रकाश है।
मेरी कमजोरियों में तेरा बल है,
यीशु, तू ही मेरा अटल भरोसा है।
(दूसरा अंतरा)
जब सपने बिखर जाएं, आस थी जो चली जाए,
दुनिया का शोर जब मन को सताए।
फिर भी तेरा शब्द मुझे संभालता है,
तेरी वाणी का सच मेरा सहारा बनता है।
(कोरस)
तूफान में भी तू साथ है,
अंधकार में भी तू प्रकाश है।
मेरी कमजोरियों में तेरा बल है,
यीशु, तू ही मेरा अटल भरोसा है।
(ब्रिज)
ना छोड़ूंगा तेरा हाथ कभी,
तूने मुझसे प्रेम किया है सदा ही।
मेरे हर दुख में तू रोशन राह है,
तेरी वफादारी मेरे जीवन का गीत है।
(कोरस)
तूफान में भी तू साथ है,
अंधकार में भी तू प्रकाश है।
मेरी कमजोरियों में तेरा बल है,
यीशु, तू ही मेरा अटल भरोसा है।
(आउट्रो)
यीशु, तू ही मेरा अटल भरोसा है...
यीशु, तू ही मेरा अटल भरोसा है...
