कोई नहीं तेरे जैसा प्रभु
                                                    कोई नहीं तेरे जैसा प्रभु
सर्वशक्तिमान है तू
राजाओं का राजा है तू
कोई नहीं…
मैंने, देखी है सारी दुनिया
नहीं मिला, कोई जैसा है तू
प्रेम सबसे करता है तू
पापों को भी क्षमा करता है तू
कोई नहीं…
जीवन, भर हमें अपनी
आशीषों से, भरता है तू
जब से तून है थामा
संग हमारे चलता है तू
कोई नहीं…
