कोइ नही हे

कोइ नही हे

bookmark

कोइ नहीं हे यीशु तेरे जैसा जहाँ में - x2

जिसके हिदय से बेहता, हे दया का सागर
जिसकी महिमा से जीवन , होता हे सफल

कोइ नहीं हे यीशु तेरे जैसा जहाँ में - x2
कोइ नहीं - x3

कोइ नहीं हे यीशु तेरे..........

तू ही जीवन तू ही अधार हे ,
मेरे जीवन का तू ही मार्ग हे - x2
अपनो से भी बढकर , तुने किया हे प्यार
तेरी हो जय जय कार

कोइ नहीं हे यीशु तेरे..........

राहो से तेरी मे मुडता रहा ,
फिर भी तू मेरे सन्ग चलता रहा - x2
जब गिर पडा मे तन्हा की कीच मे
दिया सहारा तुने जीवन

कोइ नहीं हे यीशु तेरे..........

आजा प़भु मेरे जीवन मे ,
भर दे मुझको अपनी करूणा से - x2
मे मिटटी हू तु हे कुुम्हार
मुझको बना अपने अनुसार

कोइ नहीं हे यीशु तेरे..........