आदि और अंत
सब कुछ है तुझमें ,तुझसे , तेरे लिए
सृष्टि में सब कुछ ,जो है बना , तूने रचा
(x2)
तू है आदि और अंत भी
तेरी साँसों से मिली यह ज़िंदगी
तू योग्य है , पवित्र है
सबसे महान है
तू श्रेष्ट है ,अनंत है
और खूबसूरत है
(x2)
हम जो है तुझ में ,
तुझ से , तेरे लिए
चरणों में तेरे ,अब हम रहे
सजदा करें ....
(x2)
तेरे नूर को निहारते हुए
अंश अंश से हम तुझसा बने
(x2)
तू योग्य है , पवित्र है
सबसे महान है
तू श्रेष्ट है ,अनंत है
और खूबसूरत है
(x2)
तू जो कल था , आज वही है ,
और हमेशा ,रहेगा एक समान
अब हर जाती , और प्रजाति
हर एक जुबां भी ,बस तेरी जय गाये
(x2)
तू योग्य है , पवित्र है
सबसे महान है
तू श्रेष्ट है ,अनंत है
और खूबसूरत है
(x2)
तू जो कल था , आज वही है ,
और हमेशा ,रहेगा एक समान
अब हर जाती , और प्रजाति
हर एक जुबां भी ,बस तेरी जय गाये
(x2)
तेरे नूर को निहारते हुए
बस तेरी जय गाये
(x2)
तू योग्य है , पवित्र है
सबसे महान है
तू श्रेष्ट है ,अनंत है
और खूबसूरत है
(x2)
तू योग्य है , पवित्र है
सबसे महान है ,
संदेह नहीं , हमको कोई ,
सिर्फ तू ही खुदा है
