केवल 3 चीजों से तैयार आयुर्वेदिक हेयर ऑयल

bookmark

कुछ दिनों पहले प्राजक्ता ने एक पॉडकास्ट में बताया कि वे बचपन से ही घर में बना एक आयुर्वेदिक तेल अपने बालों में लगाती रही हैं। प्राजक्ता ने बताया कि यह तेल उनके पिता घर में खुद बनाते थे और इसमें इस्तेमाल होती हैं बहुत ही सस्ती और आसानी से मिल जाने वाली कुछ चीजें। जी हां , यह तेल बनता है प्याज और करी पत्तों से।