आयुर्वेदिक हेयर ऑयल बनाने का तरीका

bookmark

एक कटोरी नारियल का तेल किसी कड़ाही में उबलने के लिए रखें। अब इसमें 1 प्याज को काटकर डाल दें। जब प्याज अच्छी तरह पक जाए तो एक मुट्ठी करी पत्ते इसमें मिला दें। सभी चीजों को थोड़ी देर पकाएं और फिर आंच से उतारकर ठंडा कर लें। बाद में आप इस तेल को छान लें और बालों और सिर की मसाज करें।