कहाँ जाऊँ मैं

कहाँ जाऊँ मैं

bookmark

कहाँ जाऊँ मैं, प्रभु तेरे बिना,
दुनिया है अंधियारी, तू ही मेरा दीपक बना।
तेरे बिना सब सूना सूना लगे,
तेरी छाया में जीवन सुहाना लगे।

कहाँ जाऊँ मैं, प्रभु तेरे बिना,
तू ही है मेरा सहारा सदा.
तेरी बाहों में जो सुकून पाया,
और कहीं दिल मेरा लगे ना.

तेरी दया से, मैं जीता हूँ,
तेरे वचन पे, भरोसा करता हूँ।
हर पाल, हर बांध, तू साथ है,
मेरी हर सांस, तेरा गीत गाये।

कहाँ जाऊँ मैं, प्रभु तेरे बिना,
तू ही है मेरा सहारा सदा.
तेरी बाहों में जो सुकून पाया,
और कहीं दिल मेरा लगे ना.

तेरी शरण में जीवन पाया,
हर गम को मैने भुलाया.
यीशु तू मेरा सहारा है,
बस तुझपे भरोसा पूरा है।

कहाँ जाऊँ मैं, प्रभु तेरे बिना,
तेरी राहों में चलूँ सदा।
यीशु नाम ही जीवन है मेरा,
तुझ बिन कहीं और जाना नहीं.