कंगना रनौत इस वजह से पीती हैं चांदी के गिलास में पानी, जानिए आयुर्वेद के हिसाब से यह आदत है कितनी हेल्दी

bookmark

कंगना रनौत इस वजह से पीती हैं चांदी के गिलास में पानी, जानिए आयुर्वेद के हिसाब से यह आदत है कितनी हेल्दी
Chandi ke bartan mein pani pine se kya hota hai: आपने भी ऐसे लोगों के बारे में सुना होगा जो चांदी के बर्तनों में खाना खाते हैं या पानी पीते हैं। आइए जानें चांदी के बर्तन में पानी पीने से सेहत पर किस तरह के असर पड़ सकते हैं।

Why do Kangana Ranaut drinks water from silver tumbler: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranuat) सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं और वजह है उनकी पानी पीने की आदत। जी हां, कंगना रनौत इन दिनों अपने कई मीडिया इंटरव्यूज में हाथ में चांदी का गिलास लिए नजर आ रही हैं। इंटरव्यूज के दौरान कंगना इस गिलास से पानी पीती दिखायी दीं। सोशल मीडिया पर जहां कंगना की इस आदत (drinking water from silver utensil) के बारे में चर्चा हो रही है वहीं कुछ लोग कंगना को ट्रोल भी कर रहे हैं कि वे क्यों इतने महंगे गिलास में पानी पी रही हैं।  वहीं, कंगना ने खुद एक इंटरव्यू में बताया कि वे क्यों अब केवल चांदी की गिलास में ही पानी पीती हैं। कंगना ने बताया कि यह गिलास उनकी मौसी ने उन्हें गिफ्ट किया था और आयुर्वेद में चांदी के बर्तन में रखा पानी पीना (Chandi ke bartan mein rakha pani) खासतौर पर हेल्थ के लिए फायदेमंद माना जाता है।

आयुर्वेद में तांबा, मिट्टी और अन्य धातुओं के हमारे स्वास्थ्य पर प्रभाव के बारे में काफी कुछ बताया गया है। इसी तरह चांदी के बर्तन में रखा भोजन खाने या पानी पीने से भी स्वास्थ्य पर अच्छे प्रभाव पड़ते हैं। आइए जानते हैं कि चांदी के गिलास से पानी पीने से (Chandi ke gilas mein pani peene ke fayde) किन स्वास्थ्य समस्याओं में आराम मिलता है।