ऐ खुदा मेरी रोशनी
ऐ खुदा मेरी रोशनी
मेरी नजात है तू -2
डर नहीं मुझको कोई
अब मेरे साथ है तू -2
मेरे दुश्मन मुझे
खाने को चले आते हैं -2
खा के ठोकर, हां वो
खुद आप गिर जाते हैं
चाहें लश्कर आए कितने
तो भी ये दिल ना डरे
तेरा तालिब मैं बनूँ
और तेरे घर में रहूँ -2
ऐ खुदा मेरी रोशनी...
तेरे दीदार को मांगू
मुझसे रुहपोश ना हो -2
अपनी राहों पे चला
तर्क ना कर मुझ को ना छोड़
हो मुखालिफ़ सारी दुनियाँ
मुझे यकीन तुझपे
उम्मीद बांधे रहूँ
तुझपे ही आस रखूँ -2
ऐ खुदा मेरी रोशनी...
