एक तारा जो

एक तारा जो

bookmark

एक तारा जो आसमा में चमका
जग सारा उस रात रोशन हुआ
एक राजा चरणी में पैदा हुआ
मसीहा उद्धार करने वाला

है ये खुश खबर
आया वो बनकर
खुदावंद का बेटा

आज के दिन और सदा
गायेंगे हम तेरी महिमा
क्रिसमस का है तू ही राजा
येशु मसीह, उज्जला तारा

शांति का वो है शहजादा
इमैनुएल वो है हमारे साथ
परमेश्वर पिता का भेजा हुआ
ज़रिया वो ही तो है जीवन का

है ये खुश खबर
आया वो बनकर
खुदावंद का बेटा

आज के दिन और सदा
गायेंगे हम तेरी महिमा
क्रिसमस का है तू ही राजा
येशु मसीह, उज्जला तारा

वो प्यार आया बनके इंसान,
उस प्यार का नाम है येशुआ,
मुझ पर हुआ वो मेहरबान,
मुझ बेजान को जिंदा किया

आज के दिन और सदा
गायेंगे हम तेरी महिमा
क्रिसमस का है तू ही राजा
येशु मसीह, उज्जला तारा

येशु मसीह है जिंदा खुदा
येशु मसीह क्रिसमस की वजह