एक तारा जो
एक तारा जो आसमा में चमका
जग सारा उस रात रोशन हुआ
एक राजा चरणी में पैदा हुआ
मसीहा उद्धार करने वाला
है ये खुश खबर
आया वो बनकर
खुदावंद का बेटा
आज के दिन और सदा
गायेंगे हम तेरी महिमा
क्रिसमस का है तू ही राजा
येशु मसीह, उज्जला तारा
शांति का वो है शहजादा
इमैनुएल वो है हमारे साथ
परमेश्वर पिता का भेजा हुआ
ज़रिया वो ही तो है जीवन का
है ये खुश खबर
आया वो बनकर
खुदावंद का बेटा
आज के दिन और सदा
गायेंगे हम तेरी महिमा
क्रिसमस का है तू ही राजा
येशु मसीह, उज्जला तारा
वो प्यार आया बनके इंसान,
उस प्यार का नाम है येशुआ,
मुझ पर हुआ वो मेहरबान,
मुझ बेजान को जिंदा किया
आज के दिन और सदा
गायेंगे हम तेरी महिमा
क्रिसमस का है तू ही राजा
येशु मसीह, उज्जला तारा
येशु मसीह है जिंदा खुदा
येशु मसीह क्रिसमस की वजह
