उम्र छिपाने के गुण

उम्र छिपाने के गुण

bookmark

अदरक के सौंदर्य आधारित गुणों में से एक उम्र छिपाने का गुण भी प्रमुख है। इसमें मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट्स शरीर में मौजूद हानिकारक फ्री रेडिकल्स को ख़त्म करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। अदरक में सल्फर की मौजूदगी भी होती है जो कोलेजन का उत्पादन करके झुर्रियां होने से रोकता है। अदरक में पॉलीफेनोल्स भी होते हैं जो त्वचा की रक्षा करते हैं। अदरक के कुछ टुकड़ों को पीसकर इसके रस को अपने फेस मास्क में डाल लें। इससे असमय उम्र की बढ़त रूकती है और त्वचा में निखार आता है।