 
            इजाज़त
 
                                                    हिरनी जैसे पानी के लिये प्यासी है
तेरे लिए , मेरी रूह तरस्ती है
ख़ामोशी में तेरा इंतेजार करू
तेरे शब्दों से ही राहत है
मूसा ने जैसे देखि तेरी ज्योति
मुझको भी दिखा दे तेरी रोशनी
आँखे अपनी तेरी और लगाता हूँ
आ याहा तुझे इजाज़त है
आ याहा तुझे इजाज़त है
तू आ पवित्र आत्मा , तू आ। .....
हमे दिखा दे तेरी महिमा , हमे दिखा
खड़ी है कलीसिया उम्मीद में
तैयार है हम तेरे कार्य के लिए
आ गया है तेरे राज्य का समय
इस स्थान में तू विराजमान रहे
इस स्थान में तू विराजमान रहे
तू आ पवित्र आत्मा , तू आ। .....
हमे दिखा दे तेरी महिमा , हमे दिखा
जैसे तू चाहे , वैसे हो जाए
आकर हमे भरदे , प्रभु हमे भरदे
सिर्फ एक चाहत है , बस तेरी ज़रुरत है
तू आ पवित्र आत्मा , तू आ। .....
हमे दिखा दे तेरी महिमा , हमे दिखा
हाँ तेरी जरुरत है , खुदा तेरी जरुरत है
हाँ तेरी जरुरत है ..........

 
                                            