आनंद करो
आनंद करो , खुशियां मनाओ
आओ नाचो गाओ , तालियां बजाओ
क्यूंकि येशु पैदा हुआ है
आज येशु पैदा हुआ है
साज़ गुनगुनाओ , दिल से मुस्कुराओ
आओ इस खुसी में , शामिल हो जाओ
क्यूंकि येशु पैदा हुआ है
आज येशु पैदा हुआ है
देखो , आसमां से
राहे दिखा रहा है एक तारा
देखो , सब मिल के
दुनियां का सबसे हसीन नज़ारा
(x2)
जो भी चाहे वो , आ के देखें उसे
क्यूंकि येशु है सबसे निराला
आनंद करो , खुशियां मनाओ
आओ नाचो गाओ , तालियां बजाओ
क्यूंकि येशु पैदा हुआ है
आज येशु पैदा हुआ है
साज़ गुनगुनाओ , दिल से मुस्कुराओ
आओ इस खुसी में , शामिल हो जाओ
क्यूंकि येशु पैदा हुआ है
