आग में एक और है

आग में एक और है

bookmark

गम में दिल को फजल मिला है
बंद राहों में खुली एक राह नई
देखूं जब फांसले अभी
मेरा अतीत और जहाँ हूँ अभी
जानू मैं फिर अकेला रहूँगा नहीं

आग में एक और था
संग मेरे खड़ा
जिसने गहरे पानियों में
समुन्दर रोक रखा
भूल जाऊं गर कभी मैं
आझाद कैसे हुआ
सूली पर मेरे गुनाह
लेकर एक और मरा
आग में एक और था

मेरा कर्ज डूबा समुन्द्र के निचे
मैं तो पाप का गुलाम रहा अब नहीं
गिरू मैं जो कभी किसी सेहलाब में बचू या नहीं
तो भी दुनिया के आगे झुकू गा नहीं
जानूं मैं की अकेला रहूँगा नहीं

आग में एक और है
संग मेरे खड़ा
जिसने गहरे पानियों में
समुन्दर रोक रखा
भूल जाऊं गर वह सामर्थ
जिसने किया आझाद
वही मृत्युंजय की शक्ति
मेरे सीने में यहाँ
आग में एक और है
आग में एक और है


दिखे रोशनी अँधेरे में अँधेरा झुके यहाँ
स्वर्ग गूंज उठे और करीब आये
मिटे हर फांसला ये जमीं कापे
पैरों तल tale सलाखें अब टूटे
तेरे मेरे बिच में राह सिर्फ जीत हैं

कोई नाम नहीं है येशु जैसा
वही है जो बना रहेगा सर्वदा
फिर चाहे कोई मेरे साथ न रहे है यकीन मुझे
जानूं मैं की अकेला रहूँगा नहीं

आग में एक और होगा
संग मेरे खड़ा
जो गहरे पानियों में
समुन्दर रोकेगा
भूल जाऊं गर कभी मैं
तू कितना भला है
संघर्ष में ख़ुशी पाऊं
तू रहेगा वहां

आग में एक और है
आग में एक और है
आग में एक और