मेरी ज़िन्दगी
मेरी ज़िन्दगी की हर ख़ुशी तू ही है मसीह
अँधेरी रातो की रौशनी तू ही है मसीह
तू मिल जाए तो मिट जाएगी हर कमी
तू मिल जाए तो मिल जाएगी ज़िन्दगी
यीशु मसीह की हो जय – २
तेरे नाम की जय गाए सदा
तू ही हमारा प्रभु हमारा खुदा
तू मिल जाए तो …
मुझे मौत के बदले मिली, एक नै ज़िन्दगी
तू नहीं तो कुछ भी नहीं, तू ही तो है सभी
तू मिल जाए तो …
यीशु मसीह की हो जय ….
