आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स कम करेगा एलो वेरा, इन 2 तरीकों से करें इस्तेमाल

bookmark

Aloe Vera For Dark Circles Removal: आंखों के नीचे की स्किन जब सख्त और डार्क होने लगती है तो इससे आंखें बीमार और थकी हुई दिखायी देने लगती हैं। इससे चेहरा भी डल और थका हुआ दिखायी देता है। आमतौर पर डार्क सर्कल्स नींद की कमी के कारण होते हैं। वहीं, स्ट्रेस (Stress), खून की कमी (Anemia), डिहाइड्रेशन और मेकअप से होने वाली स्किन एलर्जिस भी डार्क सर्कल्स के कुछ कारण हैं। आंखों के आसपास के ये काले घेरे कम करने के लिए जहां आपको इसके सही कारण का पता लगाने और सही इलाज की जरूरत पड़ती है, वहीं, घरेलू स्तर पर एलो वेरा की मदद से भी आप डार्क सर्कल्स कम करने के लिए कुछ उपाय (Home remedies for dark circles under eyes) कर सकते हैं।

एलो वेरा जेल जो स्किन के लिए एक नेचुरल मॉइस्चराइजर की तरह काम करता है और स्किन की रंगत भी निखारता है। इसीलिए अगर आप एलो वेरा में कुछ चीजें मिलाकर आंखों के आसपास की स्किन पर लगाती हैं तो इससे डार्क सर्कल्स कम होते हैं और आंखें स्वस्थ और सुंदर भी दिखायी देती हैं। आइए जानते हैं डार्क सर्कल्स कम करने के लिए (Dark circles kam karne ke upay) एलो वेरा का इस्तेमाल किन चीजों के साथ किया जा सकता है।