डार्क सर्कल्स कम करने के लिए एलो वेरा के इस्तेमाल के तरीके-How to apply aloe vera gel to lighten dark circles under eyes

bookmark

आलू के जूस के साथ एलो वेरा जेल- Aloe Vera with potato juice.
कच्चे आलू का जूस (Potato Juice) एक नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट की तरह काम करता है। जब आप आलू का पेस्ट या आलू का रस स्किन पर लगाते हैं तो इससे आलू के तत्व स्किन को धीरे-धीरे व्हाइटनिंग इफेक्ट देते हैं और आपकी स्किन धीरे-धीरे निखरने लगती है। आलू के रस में एलो वेरा (Aaloo ke ras ke saath aloe vera gel) मिक्स करके लगाने से आंखों को ब्लीचिंग के साथ-साथ पोषण और नमी भी मिलती है जिससे स्किन सॉफ्ट और निखरी हुई दिखायी देती है