अन्य लाभ
तरबूज में लाइपोसिन पाया जाता है, जो नष्ट ऊतकों की मरम्मत करता है। तरबूज में लाभप्रद वसा व प्रोटीन प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। तरबूज में फाइटोन्यूट्रिएन्ट्स भी पाए जाते है, जो स्वास्थ्य एवं अंतरंग अंगों पर अच्छा प्रभाव डालते है। इसके अतिरिक्त आँखों एवं स्त्राव सिस्टम पर भी अच्छा प्रभाव डालते है।
