अनियमित हृदय ताल
ओमेगा -3 फैटी एसिड के अलावा जो अनियमित हृदय ताल को रोकता है और रक्त वाहिकाओं में पट्टिका के गठन को नियंत्रित करता है, अखरोट में आवश्यक अमीनो एसिड एल-आर्गिनिन रक्त वाहिकाओं के लोच को सुधारता है। यह विभिन्न अंगों को रक्त की उचित आपूर्ति सुनिश्चित करता है।
