AATMA KI HAWA YAHA HAI Lyrics Songs Chords

AATMA KI HAWA YAHA HAI Lyrics Songs Chords

bookmark

आत्मा की हवा यहाँ है
आत्मा की आवाज़ यहाँ है
कुछ होने पर है, नया होने पर है
अदभुत यहाँ होने पर है

कुछ नहीं था जब
सुनसान थी यह धरती
बेडोल अँधेरों में डूबी
वहाँ आ ठहरा, प्रभु का आत्मा
सुंदर यह सृष्टि बन गयी

टूटा हुआ जो वो, फिर से बनाएगा
विलाप को तेरे वो, हर्ष में बदलेगा
उदासी को तेरे, आनंद से भरेगा