4. बालों पर कैप लगाकर रखें

होली खेलने के दौरान आपको बालों को कैप से कवर करके रखना चाहिए। इससे होली का रंग सीधे बालों तक नहीं पहुंचता है। इससे बालों को नुकसान नहीं होता है और बाल होली के रंगों से सुरक्षित रहते हैं। आप बालों का जूड़ा बना लें। होली खेलने के दौरान बालों को भूलकर भी खुला न छोड़ें। इससे बाल काफी डैमेज हो सकते हैं।