होली खेलने से पहले चेहरे, गर्दन और हाथों पर लगा लें ये 3 तेल, नहीं होंगी फोड़े-फुंसियां और जलन

bookmark

Holi SKincare Tips: होली खेलने से पहले त्वचा की प्रॉपर केयर करनी जरूरी होती है। अगर आप रंगों से खेलते हैं, तो अपने चेहरे, गर्दन और हाथों पर तेल जरूर अप्लाई करें।

Oil to Apply on Skin Before Playing Holi: कल होली का त्योहार है। रंगों के इस त्योहार को सभी धूम-धाम से मनाते हैं। होली के दिन घरों में गुजिया समेत कई पकवान बनते हैं। कुछ लोग होली वाले दिन घर पर ही रहना पसंद करते हैं। तो कुछ लोग होली के रंगों में जमकर खेलना पसंद करते हैं। होली के रंगों में घुलने का मजा ही अलग होता है। लेकिन, होली खेलने से पहले त्वचा को रंगों के केमिकल के लिए तैयार करना बेहद जरूरी होता है। अगर आप भी होली खेलते हैं, तो रंगों में घुलने से पहले अपनी त्वचा की देखभाल जरूर करें। होली खेलने से पहले अपने चेहरे, गर्दन और हाथों को अच्छी तरह से मॉइश्चराइज कर लें। आप त्वचा को मॉइश्चराइज करने के लिए और स्किन को हेल्दी रखने के लिए इन 3 तरह के तेलों का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए, ब्यूटी और हेयर केयर एक्सपर्ट शहनाज हुसैन से जानते हैं