है मेरे मन

है मेरे मन

bookmark

है मेरे मन , प्रभु की तूं आराधना कर ,
क्यूंकि वो भला है - x2

उपकार किये है तुज पर ,
जब तूने नहीं जाना
फिर भी गले लगाया
क्यूंकि येशु भला है
x2

है मेरे मन , प्रभु की तूं आराधना कर ,
क्यूंकि वो भला है - x2

जब जा रहा अंधकार में ,
हाथ पकड़कर चलाया
ले आया उजियाले में
क्यूंकि येशु भला है
x2

है मेरे मन , प्रभु की तूं आराधना कर ,
क्यूंकि वो भला है - x2

विश्वास हिन् था तूं
विश्वास मुझे दिलाया
अपना प्यार जताया
क्यूंकि येशु भला है
x2

है मेरे मन , प्रभु की तूं आराधना कर ,
क्यूंकि वो भला है - x2