 
            यीशु के दरवार में चला
 
                                                    यीशु के दरवार में चला,
प्रेम की रोशनी में बसा.
हर दुख, हर दर्द छोड़ आया,
मुक्ति का सन्देश पाया।
हलेलूजाह! स्तुति हो प्रभु की,
यीशु है जीवन का राजा.
उसके चरणों में सुख पाया,
मुक्ति का द्वार खुल गया।
थक गया था इस दुनिया के बोझ से,
येशु ने उठाया प्यार से.
हर आँसू को अपने हाथों से,
प्यार भरे स्पर्श से पोंछ दिया।
हलेलूजाह! स्तुति हो प्रभु की,
यीशु है जीवन का राजा.
उसके चरणों में सुख पाया,
मुक्ति का द्वार खुल गया।
तेरा लहू मुझे धो गया,
तेरे वचनों ने नया मन दिया।
यीशु, तू ही मेरा सहारा,
अब जीवन तेरा हो गया.
यीशु के दरवार में चला,
प्रेम की रोशनी में बसा.
हर दुख, हर दर्द छोड़ आया,
मुक्ति का सन्देश पाया

 
                                            