हे यशु तू

हे यशु तू

bookmark

हे यशु तू
तू ही मेरी सब कुछ
येशु तू..
मेरा जीवन

अँधेरे जीवन में
लाई तूने रोशनी
येशु तू, है उजाला

लिखती/लिखता रहूँगा
गीत मैं तेरा..
गाता/गति रहूँगा
गीत मैं तेरा
लेता/लेती रहूँ नाम तेरा...

रहना तू मेरे संग
साथ देना ये सफर में..(2)

यीशु ले चल ख़ुशी की नगर में
यीशु ले चल प्यार की नगरी में
तेरे संग सदा अमर।
तेरे संग सदा अमर...

तू ही है आखिरी मंजिल मेरी.
तू ही है मन्नत..इस दिल की
तू ही अमानत किमती..
महिमा के योग्य तू ही....

तू ही है आखिरी मंजिल मेरी.
तू ही है चाहत..इस दिल की
तू ही इबादत मेरी
महिमा हो यीशु तेरी...