हम सिय्योन के
हम सिय्योन के मुसाफिर हैं
गम से भरी दुनियां ये है
जायेंगे हम उस जहां में
रहेंगे हम प्रभु के साथ -2
मेरा मसीह आ रहा है
पूरी तैयारी हो रही है -2
हमेशा हम साथ रहेंगे
हम उसके हैं, वो हमारा
हम सिय्योन के मुसाफिर हैं...
पहली बातें जाती रहीं
शोक विलाप होगा नहीं -2
शांति, आनंद भरपूरी से
आँखों से आंसू, पोंछ डालेगा
हम सिय्योन के मुसाफिर हैं
गम से भरी दुनियां ये है
जायेंगे हम उस जहां में
रहेंगे हम प्रभु के साथ
हालेलूय्याह, हालेलूय्याह
हालेलूय्याह, हालेलूय्याह -2
