 
            हमसफ़र
 
                                                    ए हमसफ़र मेरे , साथ न छोड़ा तुने
हर घडी हर मोड़ , साथ निभाया तूने
तुझमें मुस्कुराता हूँ ,
तुझमें गुनगुनाता हूँ
येशु तू साथी मेरा
(x2)
ए हमसफ़र मेरे , साथ न छोड़ा तुने
हर घडी हर मोड़ , साथ निभाया तूने
डूबा था दुनियां की राहों में
कोई न था मेरे साथ में
(x2)
बस तू ही था पास मेरे ,
छुआ प्यार से तूने अब मुझे
(x2)
मेरी बेचैनियों में ,
तू ही मेरी आस है
हमदर्द न कोई तेरे समान
ए हमसफ़र मेरे , साथ न छोड़ा तुने
हर घडी हर मोड़ , साथ निभाया तूने
I Love You Lord
You Have Always Been My Strength
I Need You Lord
In Your Arms I Find My Rest
फ़िक्र न है कोई अब मुझे
खुशियां है बस तेरी राहों में
(x2)
धड़कने मेरी तुझसे जुडी
कभी ना तू छोड़ेगा मुझे
(x2)
तू ही मेरी प्यास है ,
तुझसे ही आश है
प्यार है तेरा महान
ए हमसफ़र मेरे , साथ न छोड़ा तुने
हर घडी हर मोड़ , साथ निभाया तूने
तुझमें मुस्कुराता हूँ ,
तुझमें गुनगुनाता हूँ
येशु तू साथी मेरा
ए हमसफ़र मेरे , साथ न छोड़ा तुने
हर घडी हर मोड़ , साथ निभाया तूने

 
                                            