सर्दी-जुकाम की समस्या दूर करे

सर्दी-जुकाम की समस्या दूर करे

bookmark

सर्दियों में ज्यादातर सेहत में काफी दिक्कत आती है बहुत से लोगों को सर्दी जुकाम होने लगता है क्यूंकि हमारा शरीर में रोग प्रतिरोधक छमता घट जाती है इसलिए इस समस्या से निजात पाने के लिए खजूर खाना काफी फायदेमंद होता है। अगर आपको लगातार जुकाम की समस्या हो रही है तो आप एक गिलास दूध में ६-७ खजूर, चार डेन काली मिर्च, एक या दो इलाइची और एक चममचा देशी घी मिलकर उबाल लें। रात को सोने से पहले इसे पी लें। इससे आपका जुकाम जल्द ही ठीक होने लगेगा।