सर्दी, नजला, जुखाम और कफ में फ़ायदेमंद

सर्दी, नजला, जुखाम और कफ में फ़ायदेमंद

bookmark

लहसुन का एक फायदा ये है की ये सर्दी, खाँसी और नजला जुखाम आदि दूर रखने में और इनके घरेलु उपचार में असरदार होता है| साथ ही इसमे पाए जाने वाले एंटी इनफ्लमेटरी और इन्फेक्शन से लड़ने वाले गुण आपके श्वसन मार्ग में हुए संक्रमण को ख़तम करते है| जैसे ही सर्दी, जुखाम, नजला आदि शुरू होने लगे उसी समय यदि आप 2-3 cloves गार्लिक खा लेते हैं तो सर्दी और जुखाम का प्रभाव कम हो जाएगा|