कान में दर्द
लहसुन का एक उपयोग ये भी है की इसे कान मे दर्द होना (earache) या ear pain के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है| इसमे inflammation कम करने वाले और संक्रमण ख़तम करने गुण होते हैं जो की आपकी कान में दर्द, सूजन और इन्फेक्शन को दूर कर आपको रहत की साँस देते हैं| जैतून के तेल में गार्लिक का रस मिलकर कान में 2-3 ड्रॉप्स दिन में 2-3 बार डालने से फायदा होता है|
