लू से बचाव

लू से बचाव

bookmark

जैसे ही आप गर्मी के दिनों में कही घूमने जाते है तो वहाँ चलती तेज गर्म हवाओं के कारण आप को अचानक लू लग लगने के आसार होते है | लू से बचने के लिए आप प्याज के रस का अपने सारे शरीर पर लगा ले| इससे आपको लगी लू में जल्दी आराम आ जायेगा और इसके आलावा प्याज़ को सूँघने से भी जल्दी ही आराम मिलेगा | गर्मी के दिनों में तो आपको खाने के साथ प्याज का उपयोग करना ही चाहिए, ताकि लू से बचा जा सके |