लहसुन के औषधीय गुण – दाग धब्बे

लहसुन के औषधीय गुण – दाग धब्बे

bookmark

4 से 5 छिले हुए अदरक के टुकड़ों का पेस्ट बनाएं। सारे टुकड़ों को एक लकड़ी के हथौड़े (mallet) से तोड़ें जिससे वे अच्छे से टूटें। करीब 250 मिलीलीटर पानी उबालें और इसके उबल जाने पर इसमें अदरक डालें। इसके बाद आधे घंटे तक अदरक को उबालें और ध्यान रखें कि अदरक पूरी तरह से पानी में डूब जाए। अदरक उबाल लेने के बाद इसे तब तक ठंडा होने दें, जब तक कि ये गुनगुना (lukewarm) ना हो जाए। अब एक रोलिंग पिन की मदद से इसका पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर अच्छे से लगाएं। इससे आपके चेहरे के सारे दाग धब्बे गायब हो जाएंगे।