यीशु आ मेरे पास

यीशु आ मेरे पास

bookmark

यीशु आ मेरे पास,
मुझको अपनी बाहों में ले ले,
तेरे बिना मैं अधूरा हूं,
मुझको अपनी शरण में ले ले।

येशु आ, येशु आ,
दिल की गहराइयों से पुकारूँ मैं,
येशु आ, येशु आ,
मेरी हर सांस तुझसे जुड़ी रहे।

तेरी रोशनी से जीवन मेरा चमके,
तेरी दया से मैं जीने लगा हूं।
पापों से तूने मुझको छुड़ाया,
तेरे लहू से मैं धुलने लगा हूँ।

मेरा सहारा, तू ही है,
मेरा जीवन, तू ही है,
मेरे हर दोस्त का मालिक तू,
मेरी राहों का राह तक तू।

येशु आ, येशु आ,
दिल की गहराइयों से पुकारूँ मैं,
येशु आ, येशु आ,
मेरी हर सांस तुझसे जुड़ी रहे।

यीशु आ मेरे पास,
मुझको अपनी बाहों में ले ले...