मेरे दिल कि बात
मेरे दिल कि बात जाने मेरा प्रभु
मेरे हालात जाने मेरा प्रभु
मेरे जज़बात जाने मेरा प्रभु
मेरे फरियाद सुंनता मेरा प्रभु
तू नही, तो में भी नहीं
हर लमहा, तेरे बिन, मनज़ूर नहीं
तेरी आवाज़ सुनना चाहूँ में
तेरी पहचान बनना चाहूँ में
तेरा सम्मान करना चाहूँ में
तेरे दिल को जाने ना चाहूँ में
तू नही, तो मैं भी नहीं
हर लमहा, तेरे बिन मनज़ूर नहीं
रिम-झिम, रिम-झिम बरसे, आँधी उड़ने लगी
रहमत बरसे तेरे हातों से -2.
दीवाना, दीवाना, दीवाना तेरे दीया – 3.
तू नही, तो में भी नहीं
हर लमहा, तेरे बिन मनज़ूर नहीं
