मिल गया प्राजक्ता के सिल्की-काले बालों का सीक्रेट

bookmark

Prajkta Koli Hair Care Secrets: एक्ट्रेस और यूट्यूब स्टार प्राजक्ता कोली इन दिनों अपनी शादी के लिए चर्चा में हैं। प्राजक्ता की शादी में फीमेल पंडित द्वारा मंत्र पढ़े गए तो वहीं शादी में नेपाल और महाराष्ट्र के कई ट्रेडिशन्स दोहराए गए। हालांकि, आज हम बात करेंगे प्राजक्ता कोली के एक खास ब्यूटी सीक्रेट की। जैसा कि प्राजक्ता की ग्लोइंग स्किन और शाइनी बालों उनकी पर्सनालिटी को और भी अट्रैक्टिव बनाते हैं। वहीं, हर लड़की की यही इच्छा होती है कि काश उनके भी बाल काले-घने और सिल्की हों। तो आज जानते हैं प्राजक्ता के शाइनी हेयर का सबसे बड़ा सीक्रेट, जो है एक होममेड हेयर ऑयल।