बढ़ता
                                                    हुज़ूरी में तेरी , हम आये है
चाहिए हमें , बस तू
खामियां हममे , काफी सारी है
अधूरे न रहे , जब हो तू (x2)
तू न रहे , तोह हम क्या कर सके ?
दिल की कमी , पूरी तू करे (x2)
बढ़ता बढ़ता बढ़ता तू रहे
मैं घट ता रहूं ,
मैं घट ता रहूं (x2)
महिमा हो तेरी , सदा सर्वदा !
तुझसा है यहाँ , कोई न !
तू न रहे तोह हम क्या कर सके ?
दिल की कमी पूरी तू करे (x2)
बढ़ता बढ़ता बढ़ता तू रहे
मैं घट ता रहूं ,
मैं घट ता रहूं (x2)
बड़े जब तू संसार में सब सर उठाये
बड़े जब तू शैतान भी थर थराये (x4)
बढ़ता बढ़ता बढ़ता तू रहे
मैं घट ता रहूं ,
मैं घट ता रहूं (x2)
