दिल से मैं ये मानता हूँ

दिल से मैं ये मानता हूँ

bookmark

दिल से मैं ये मानता हूँ,
तेरे प्यार का असर है,
हर पल तेरी रहमत,
मुझ पर तेरा प्यार है.

येशु मुझे प्यार करता है,
हर मोड़ पे साथ मेरे रहता है.
उसका प्यार है अनंत और अपार,
येशु मुझे प्यार करता है.

मेरी कमियों को समझकर,
तेरे हाथ ने थाम लिया,
मुझको अपना बना लिया,
मेरा रखवाला तू है.

येशु मुझे प्यार करता है,
हर मोड़ पे साथ मेरे रहता है.
उसका प्यार है अनंत और अपार,
येशु मुझे प्यार करता है.

मुझे कभी भी ना छोड़ा,
तेरा प्यार कभी भी ना था,
हर दर्द से, हर गम से,
तेरी महिमा से, मैं जीता हूँ।

येशु मुझे प्यार करता है,
हर मोड़ पे साथ मेरे रहता है.
उसका प्यार है अनंत और अपार,
येशु मुझे प्यार करता है.

जब तक मैं जीवन हूँ,
मेरा हर पल तेरा है,
येशु का प्यार हमेशा साथ हो,
मुझे प्यार करता है.