प्रेग्नेन्सी और प्रेग्नेन्सी के बाद
सौंफ के बहुत सारे फ़ायदे में से एक ये है की इसका उपयोग प्रेग्नेन्सी और उसके बाद दोनो ही स्तिथियों में अच्छा माना जाता है| इस सीड्स के antispasmodic गुण यूटरस को रिलॅक्स करके आपको दर्द में आराम दिलाते हैं| साथ ही इसके estrogen बूसटिंग गुण आपके बच्चे के सही विकास को प्ररित करने में मदद करते हैं|
प्रेग्नेन्सी के बाद यानि जब आप अपने अच्छे को दूध पीला रही होती हैं तब कई कारणों से दूध की पर्याप्त मात्रा नही बन पाती| तो उस केस में सौंफ का सेवन करने से आपकी दूध की मात्रा बढ़ने लगती है फलसवरूप आपके बच्चे को सही पोषण मिलने लगता है और वो स्वस्थ और स्ट्रॉंग बनता है|
