पीलिया रोग में सहायक
पीलिया से पीड़ित लोगों के लिए प्याज का रस बहुत फायदेमंद होता है। इसके लिए आप आधा कप सफ़ेद प्याज के रस में गुड़ और पीसी हुयी हल्दी मिलाएं और रोजाना शुबह शाम पियें इससे पीलिया में लाभ मिलेगा। छोटे प्याज को छील कर चौकोर काट कर सिरके या नींबू के रस में भिगो दें, ऊपर से नमक काली मिर्च डाल दें। पीलिया का यह शर्तियां इलाज है।
