परमेश्वर का पुत्र
परमेश्वर का पुत्र, यीशु आया जग मैं
हम को देने प्रेम क्षमा चंगाई
जिया और मारा वोह मुझको बचाने
है सदा जीवित वो मेरा पालन हार
वोह ज़िन्दा है, चिंता नहीं मुझे
कल का भय मुझको नहीं
भविष्य मेरा उसके हाथों में
है कितना धन्य, इस जग में मेरा जीवन.
अनाथ नहीं हूँ, आश्रित हूं में,
वारिस मैं, हैं मेरा प्रभु
सर्वसक्तिमान के सीने के पास
आराम सर्वदा आनंद से
डर अब नहीं मुझे, आश्रय वो मेरा,
उसका हाथ हैं मेरे यारी,
सर्वदा सीध मार्ग तेरी
हानी न होगी वो है मेरा प्रभु
