दुनिया मेरी

दुनिया मेरी

bookmark

दुनिया मेरी ,
है बदल रही।
जैसा कल था ,
वैसा होगा नहीं

खौफ से है भरा ,
इंसान हर कोई।
सारे सपने ,
बिखरे है हर कहीं।

पर येशु ने ,
है यह कहा,
डरना नहीं
मैं हूँ तेरे संग सदा।

येशु ने ,
यह भी कहा ,
बाहों में मेरे ,
मेह्फूस हो तुम सदा।

है ये हमारी दुआ ,
सलामत रखना ...
इस जहाँ को ऐ खुदा
है यह दुआ।
(2)

आओ मिलकर हम ,
बचाये ज़िंदगी
अंधेरी रातों में
जलाये रोशनी।

आओ मिलकर हम
तोड़ेंगे हर ज़ंजीर
एक हो कर सारे
जीतेंगे हम सभी