तू मेरा शरण

तू मेरा शरण

bookmark

तू मेरा शरण स्थान
तू मेरा गढ़ है
संकट में मेरा दोस्त
मेरा प्रभु

आराधना करूँ मै पूरे दिल से
मैं तुझे ढूँढूगा सम्पूर्ण जीवन से
तेरी सेवा करूंगा तन मन और धन से
मैं हूँ यहाँ
मैं हूँ यहाँ प्रभु
मैं हूँ यहाँ

उधारक मेरा तू
मेरी चंगाई है
संकट में सामर्थ है
मेरा प्रभु

तू मेरा गीत है
मेरा संगीत है
तू मेरी आशा
मेरा प्रभु