तेरी नज़र जब मुझ पर पड़ी

तेरी नज़र जब मुझ पर पड़ी

bookmark

तेरी नज़र जब मुझ पर पड़ी,
मेरी जिंदगी रोशन बानी,
अंधकार से तू मुझे निकला,
अपनी रोशनी से तूने संभाला।

तेरी नज़र मुझे देखती रही,
हर पल तू साथ चले,
तेरी दया से जीवन मेरा,
हर दिन नये रंग भरे.

गिरता था मैं, तूने उठाया,
तेरे प्यार ने मुझे बचाया,
तेरी छाया में जीवन गुजारु,
तेरा नाम सदा मैं पुकारु।

तेरी नज़र मुझे देखती रही,
हर पल तू साथ चले,
तेरी दया से जीवन मेरा,
हर दिन नये रंग भरे.

तेरे बिना सब सूनी राहें,
तेरी शरण ही मेरा सहारा,
तेरी नज़र हो मुझ पर सदा,
येशु, तू ही मेरा सहारा!

तेरी नज़र, तेरा प्यार,
मुझे हर पल रखे संवार,
यीशु तू है जीवन मेरा,
हर दिन तुझमें जीना मेरा!