 
            दुनियां अँधेरी थी
 
                                                    दुनियां अँधेरी थी, ज़माना वीरान था,
हर कोई अपने दुखों से परेशान था -2
बनके मसीहा वो, दुनियां में आ गया,
सारे जहां का बोझ, उसने उठा लिया
सारे जहां का बोझ, उसने उठा लिया
सच्चे खुदा का प्यार, हमको दिखा दिया
ज़िन्दगी, ज़िन्दगी, नई ज़िन्दगी,
लाया है, लाया है, यीशु मसीह -2
आओ मनाएं, खुशियाँ, खुशियाँ -3
यीशु मसीह की जय
ज़िन्दगी, ज़िन्दगी, नई ज़िन्दगी,
लाया है, लाया है, यीशु मसीह
तारों को देख के, मजूसी चल पड़े,
सुन के फ़रिश्तों को, सब उठ खड़े हुए -2
जो दिल से खुदा के दीवाने,
ले लेकर अपने नज़राने
है लगे उस तरफ ही जाने, सब देखो
अब दिल में नई उम्मीद जगी
जब रौशनी की वो बात सुनी
क्या होने वाला है, दुनियां में देखो
बनके मसीहा वो, दुनियां में आ गया,
सारे जहां का बोझ, उसने उठा लिया
आओ मनाएं, खुशियाँ, खुशियाँ -3
यीशु मसीह की जय
ज़िन्दगी, ज़िन्दगी, नई ज़िन्दगी,
लाया है, लाया है, यीशु मसीह -2
चलो चलें, आओ चलें सब -2
मसीह के घर, आओ चलें सब, हालेलूय्याह -2
बनके मसीहा वो, दुनियां में आ गया,
सारे जहां का बोझ, उसने उठा लिया
आओ मनाएं, खुशियाँ, खुशियाँ -3
यीशु मसीह की जय
ज़िन्दगी. ज़िन्दगी, नई ज़िन्दगी,
लाया है, लाया है, यीशु मसीह...

 
                                            