तेरा कलाम है चिराग
                                                    तेरा कलाम है चिराग
मेरी राहों की रोशनी -2
अपने दिल में मैंने इसको
छुपा के रखा है -2
तेरा कलाम है चिराग
मेरी राहों की रोशनी
किस तरह से
मैं खुद को पाक रखूं
किस तरह से
खुदा की राह चलूं -2
तेरे कलाम को पढूं
है यही मेरी जिंदगी -2
अपने दिल में मैंने इसको
छुपा के रखा है -2
तेरा कलाम है चिराग
मेरी राहों की रोशनी
तेरी शरीयत कभी ना भूलूंगा
तेरे कानून से न भटकूंगा -2
अपनी तालीम दे मुझे
है इसी में मेरी खुशी -2
अपने दिल में मैंने इसको
छुपा के रखा है -2
तेरा कलाम है चिराग
मेरी राहों की रोशनी
कितनी अच्छी है अक्ल की बातें
वो मुझे शहद से भी मीठी हैं -2
झूठी राहों से है नफरत
मिल गई राह मुझे सही -2
अपने दिल में मैंने इसको
छुपा के रखा है -2
तेरा कलाम है चिराग
मेरी राहों की रोशनी
