तू जिंदगी है

तू जिंदगी है

bookmark

तू जिंदगी है ,
तू हर खुशी है ,
तू दिलासा मेरा

तू हमसफ़र है
तू आदत मेरी है
तू भरोसा मेरा

नाम लेके बुलाया
काबिल तेरे बनाया
पेहचान मेरी बन गया

इस जग को मैं न भाया
पर तूने गले लगाया
खुद को तुझ में पा लिया

करता हूँ तेरी इबादत
तू ही है इस दिल की चाहत
तू ही मेरी ज़रुरत
मुझ पर तेरी है रेहमत

तू जिंदगी है ,
तू हर खुशी है ,
तू दिलासा मेरा

तू हमसफ़र है
तू आदत मेरी है
तू भरोसा मेरा

तू है मेरा खुदा
हां तू है येशुआ