जिसके लिए दिल
जिसके लिए दिल धड़कता रहा
उसने ही पल में ठुकरा दिया
वक्त ठहर गया , मेरा दिल रोया
उस पल में मुझे तूने थाम लिया
तेरा तेरा तेरा मैं येशु हुआ
तेरा तेरा तेरा मैं येशु हुआ
पल जो बिता , पल है कलका
पल हसीं है आनेवाला
पल काफी बस , वो ही पल था
जिसमे शामिल येशु तू था
मार्ग मेरा.. , सत्य मेरा ..
तू ही जीवन है मेरा ...
