छुपा तू मुझे
                                                    छुपा तू मुझे , अपने पंखों तले
छुपा तू मुझे , तेरे सामर्थी हाथों में
(x2)
आंधी तूफ़ान मेरी जिंदगी में आये
तू मेरे साथ है मैं क्यों डरूं
येशु तू मेरा राजा है
मैं न हिलू , तू साथ मेरे (x2)
ए मेरे मन , खुदा पे कर भरोषा
उसकी शक्ति में , तू सामर्थ पायेगा
(x2)
आंधी तूफ़ान मेरी जिंदगी में आये
तू मेरे साथ है मैं क्यों डरूं
येशु तू मेरा राजा है
मैं न हिलू , तू साथ मेरे (x2)
