सोच से परे
                                                    मेरी सोच से परे काम करने वाला
मेरी सोच से परे काम करने वाला
ज़िन्दगी मुझे देने वाला
ज़िन्दगी मेरी बदलने वाला
अब मैं जीवीत नहीं , तू मुझमें जीवीत है
अब मैं कुछ भी नहीं , तू मुझमें सब कुछ है
मेरी सोच से परे काम करने वाला
मेरी सोच से परे काम करने वाला
मेरे आगे आगे चलने वाला
मुझे गिरने नहीं देने वाला
(x2)
मेरे आसुओं को देखने वाला
मेरे आसुओं को पोंछने वाला
अब मैं जीवीत नहीं , तू मुझमें जीवीत है
अब मैं कुछ भी नहीं , तू मुझमें सब कुछ है
मेरी सोच से परे काम करने वाला
मेरी सोच से परे काम करने वाला
उकाब की तरह उड़ाने वाला
सिंह के समान दहाड़ने वाला
(x2)
अपने रूह से मुझे भरने वाला
अपने आग से मुझे भरने वाला
अब मैं जीवीत नहीं , तू मुझमें जीवीत है
अब मैं कुछ भी नहीं , तू मुझमें सब कुछ है
अब कौन मुझे रोक सकेगा
अब कौन मुझे छुपा सकेगा
(x2)
अब मैं जीवीत नहीं , तू मुझमें जीवीत है
अब मैं कुछ भी नहीं , तू मुझमें सब कुछ है
मेरी सोच से परे काम करने वाला
मेरी सोच से परे काम करने वाला
