चेहरे पर संतरे का जूस लगाने के ब्यूटी बेनिफिट्स- Benefits of applying orang juice on skin

- चेहरे की त्वचा पर जमा डेड स्किन की परत को साफ करने के लिए आप संतरे का जूस इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एक जेंटल एक्सफॉलिएटर की तरह स्किन की सफाई करता है।
- संतरे में साइट्रिक एसिड पाया जाता है जो स्किन को क्लिन करता है और पोर्स को साफ करता है। इससे पिम्पल्स और एक्ने की समस्या कम होती है।
- चिपचिपी या ऑयली स्किन के लिए संतरे का जूस एक अच्छे टोनर की तरह काम करता है और यह स्किन का चिपचिपापन कम करता है।
- संतरे में विटामिन सी पाया जाता है। यह स्किन के एजिंग प्रोसेस को धीमा कर देता है जिससे आपकी स्किन लम्बे समय तक हेल्दी और यंग दिखायी देती है।
- संतरों में मॉइस्चराइजिंग प्रॉपर्टीज मौजूद होती हैं जो स्किन को नरिश करने और उसे सॉफ्ट बनाने का काम करती हैं। स्किन को हाइड्रेशन मिलने से ड्राई स्किन की समस्या कम होती है और स्किन सॉफ्ट और यंग दिखती है।